एच.एम.वी. में इनवेस्टर अवेयरनैस प्रोग्राम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल की ओर से फैकल्टी सदस्यों के लिए ‘इनवेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के रिसोर्स पर्सन बराई इनवैस्टमैंट प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर तथा डायरैक्टर श्री बरिंदर बराई थे। सीनियर फैकल्टी डॉ. नवरूप कौर व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। बरिंदर बराई ने प्रतिभागियों को संबोधित किया व उन्हें बचत व निवेश का अंतर समझाया। उन्होंने निवेश के विभिन्न प्लान समझाए एवं कहा कि सभी को बचत जल्द ही आरंभ कर देनी चाहिए तथा सही तरीके से सही जगह निवेश करना चाहिए। उन्होंने निवेश के विभिन्न अवसरों के बारे में भी बताया। बराई ने प्रतिभागियों को सिप, म्यूचुअल फंड्स आदि में निवेश करने की सलाह दी ताकि अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. सीमा खन्ना ने दिया। फैकल्टी सदस्यों ने उनसे काफी प्रश्न पूछे। प्राचार्य प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आईक्यूएसी के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि इस लेक्चर के माध्यम से फैकल्टी सदस्यों को निवेश के काफी सारे प्लान का पता चला है।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में एनएसएस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर ने शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *