ला ब्लॉसम्स स्कूल ने बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर रचा इतिहास, विद्यार्थियों ने 99 % अंक हासिल करके स्कूल का नाम किया रोशन 

जालंधर/अरोड़ा – शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल बन चुके ला ब्लॉसम्स स्कूल, जालंधर ने एक बार फिर अपने शानदार बोर्ड परीक्षा परिणामों से शहर में कीर्तिमान स्थापित किया है। कक्षा दसवीं और बाहरवीं—दोनों ही कक्षाओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल और अभिभावकों को गर्व का अहसास कराया है। दसवीं कक्षा में दक्ष सिंगला ने 99% अंक प्राप्त कर जालंधर शहर में शीर्ष बिद्याथियों मे अपना नाम दर्ज करवाया । उनके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक हासिल किए इसी के साथ जिया 98.6%,प्राची वही 97.6%,चेस्टा गुप्ता 97%,तविशा गुलाटी 97%,कात्या बेदी 96%,मृणाल 96%,साहिबजीत सिंह 95.4%,अक्षत जैन 95.2%,अंश सोलंकी 94.6%,तृषा जैन 94.4%,रुशिता 94%,जसलीन कौर 94%,राधिका गुप्ता 93.6%,सेजल सेठ 93.4%,तन्वी चड्ढा 93.2%,खेश्वर पुजारा 93%,ईशान पॉल 92%,सिमरनजीत सिंह 91.6%,रिया मल्होत्रा 91.4%,आकर्षिता अरोड़ा 91%,गौरव ठाकुर 90% अंक हासिल किये।  

बाहरवीं कक्षा में भी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का गौरव बढ़ाया। धृति ने 97%, वृष्टि जैन 96% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान  प्राप्त किया। अन्य मेधावी छात्र-छात्राएं सुकृति 95%,मुस्कान 94.2 %,एंजेल दुग्गल 94.2 %,शिवभा अम्बा 94.2 %,रिद्धि अरोड़ा 94%,कीरत सिंह वालिया 93.2%,वसुन्धरा ठाकुर 93.2 %,कुलवीर कौर 92.4 %,अवनी आहूजा 91.8 %,छवि कुमार 91.6 %,जानवी ढांडा 90%अभयजीत सिंह 90% अंक हासिल किए गौरतलब है कि बाहरवीं कक्षा के 48% छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो स्कूल की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पित शिक्षण स्टाफ का प्रमाण है।स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल निदेशक श्रीमती वंदना मडिया ने कहा, “हमारे छात्र लगातार मेहनत और अनुशासन से यह सिद्ध कर रहे हैं कि ला ब्लॉसम्स स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है।”

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में+2 के विद्यार्थियों के लिए चल रही स्किल एनहैंसमेंट में विद्यार्थियों ने सीखे बिजनेस कम्युनिकेशन के पहलू

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *