सहयोग के लिए जिलावासियों और मीडिया का आभार व्यक्त किया
जालंधर (अरोड़ा) :- स्थिति सामान्य होने के बाद आज शाम डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल द्वारा जिले में जारी सभी पाबंदियों के आदेश वापस ले लिए गए है। उन्होंने जिलानिवासियों और मीडिया के प्रति भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। डा.अग्रवाल द्वारा दोपहर बाद सभी एस.डी.एम. व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की गई, जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रबंधों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब सरकार की हर परिस्थिति में जिला निवासियों के साथ खड़े रहने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद भी अधिकारी आम लोगों को हर प्रकार का सहयोग व सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहें। डा.अग्रवाल ने इस दौरान समर्पण भाव से काम करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की भी सराहना की।