जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर ने सेवा की प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान ऐली राम लुभाया व मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार की अगुवाई में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल चगीट्टी में बच्चों को फल स्वीट्स व स्टेशनरी भेंट की। इस प्रोजेक्ट में प्रधान ऐली राम लुभाया ने सहयोग किया।
चार्टर गवर्नर जीएस जज ने सभी का स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर प्रधान राम लुभाया की अध्यक्षता में समाज व मानवता की सेवा के लगातार प्रोजेक्टस कर रहे हैं, फूड फार हंगर, बच्चो को स्टेशनरी जैसे प्रोजेक्ट्स काबिले तारीफ है। राम लुभाया ने कहा कि हम डिस्ट्रिक्ट स्लोगन प्यार और जुनून से सेवा को साकार करेंगे। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार, चार्टर गवर्नर जीएस जज, पी पी होश्यारी लाल, ऐली हरप्रीत सिंह पी आर ओ, ऐली अशोक कुमार, कुलविंदर कौर जज वाईस रीजन चेयरपर्सन, राकेश चावला, नरेंद्र ग्रोबर, भूपेन्द्र कुमार कालिया, स्कूल प्रिंसिपल व बच्चे उपस्थित थे।
