लायलपुर खालसा कॉलेज का बी.एस.सी. बायोटेक पांचवें सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा

जालंधर (अरोड़ा) :- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने बी.एस.सी. की घोषणा की। बायोटेक्नोलॉजी पांचवें सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा। जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज की छात्रा साक्षी ने 360 में से 328 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया और कॉलेज का नाम रोशन किया. इसी कक्षा की छात्रा निधि शर्मा ने 322 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को विशेष रूप से बधाई दी। प्राचार्य डाॅ. जसपाल सिंह ने छात्रों को भविष्य में मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ अरुणदेव शर्मा भी उपस्थित थे।

Check Also

एपीजे कॉलेज के NSS विंग की तरफ से 9 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक सात दिन का लगाया जा रहा है NSS कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के NSS विंग की तरफ से …