आँखों की जाँच तथा मेडिकल चैकअप कैंप 2 मार्च रविवार 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक – सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट

जालंधर (अरोड़ा) :- इसमें आँखों की जाँच, आँखों के ऑप्रेशन (सफेद एवं काला मोतिया), फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर, जनरल चेकअप, दाँतों की जाँच, डिजीटल X-RAY, मेमोग्राफी, बोन डेंसिटी, बल्ड प्रेशर, ECG, बल्ड टेस्ट की जाँच मुफ्त में कियें जाएंगे। जरूरतमंदों की दवाईयां मुफ्त दी जाएगी। आप सभी से निवेदन है इस कैंप में आएं और सभी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये ।

स्थान
अपाहिज आश्रम
नज़दीक एच.एम.वी. कॉलेज, जी.टी. रोड, जालन्धर

: (M) 8591292423

सहयोगकर्ता
डॉ. विजय महाजन C.M.D. (टैगोर अस्पताल), डॉ. जगदीप सिंह M. S. (आँखों के
विशेषज्ञ), डॉ. के.एस. (धालीवाल वर्ल्ड कैंसर केयर) और डा. एस. पी सिंह ओबेराय (सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट)

Check Also

केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरुगन ने रूपनगर ज़िले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

किसानों और ग्रामीणों से संवाद कर हर संभव मदद का दिया आश्वासन चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *