एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में करवाया गया पेंटिंग एवं डिजिटल पेंटिंग कंप्टीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में जिला प्रशासन एवं म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जालंधर के संयुक्त सौजन्य से खेल,प्रकृति एवं पंजाब की कला तथा संस्कृति विषय पर पेंटिंग एवं डिजिटल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल (ढ्ढ्रस्) के निर्देशन में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में फाइन आर्ट्स, एप्लाइड आर्ट्स,डिजाइन एवं मल्टीमीडिया विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी ललित कलाओं की क्षेत्र में सर्वदा सबसे आगे रहे हैं, ललित कलाओं के क्षेत्र में चाहे कोई भी क्षेत्र विशेष रहा हो हमारे विद्यार्थी बड़े उत्साह एवं लग्न से उसमें प्रतिभागिता करते हैं और उस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। पेंटिंग में प्रथम स्थान साहिल, द्वितीय स्थान नताशा, तृतीय स्थान मेघा ठाकुर एवं सांत्वना पुरस्कार पलक एवं रिद्धि गुप्ता ने हासिल किया। डिजिटल पेंटिंग में प्रथम स्थान आशी जायसवाल, द्वितीय स्थान दीया तलवाड़,तृतीय स्थान महक गुप्ता एवं किरण ने हासिल किया। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए एप्लाइड आर्ट विभाग के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, स्कल्पचर विभाग के प्राध्यापक वासुदेव बिश्वास, फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिम्पी अग्रवाल एवं डॉ जीवन कुमारी के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर ने 6वें राजेश्वरी कला महोत्सव और स्वर्ण जयंती समारोह की घोषणा की

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स (एसीएफए), जालंधर में कार्यक्रम का आयोजन किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *