ऐली संदीप कुमार ऐसो ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 126-ऐन 2025-26 के बने गवर्नर

जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोशिऐशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 126-ऐन की 14वीं वार्षिक जिला कांफ्रेंस “मन्नत-2025″बैनर तले स्थानक होटल में जिला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया की अध्यक्षता व कांफ्रेंस चेयरमैन जी एस जज की अगुवाई में आयोजित हुई ।समारोह का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित करके मुख्य मेहमान ईंटरनेशनल वाईस प्रेजिडेंट प्रथम आर के सक्सेना, गेस्ट ऑफ ऑनर तृतीय वाईस ईंटरनेशनल प्रेजिडेंट डा बी एस तोमर ,एम सी सी हरप्रीत कौर, जे ऐस कुन्दी इंटरनेशनल डायरेक्टर एब्रॉड ने किया।


ऐली गुरविंदर सिंह जज ने आए हुए सभी मेहमानों का विधिवत रूप से स्वागत किया। केबिनेट मीटिंग के पश्चात वर्ष 2025-26 हेतु सर्बसम्मति से ईलेक्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार, उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू, दितिय उप गवर्नर पदम लाल को चुना गया। डी सी ऐस राजेश साहनी, डी सी टी मनी कुमार, पीआरओ, मीडिया, ई मीडिया क्रमश हरपाल सिंह, मंदीप सिंह सोहल, जगन नाथ सैनी, रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, डाक्टर मनीष मेहता, देव राज हंस, डाक्टर सुभाष चंद्र, प्रदीप सिंह, एन एस राना नवनियुक्त गवर्नर द्रारा मनोनीत किए गए। चयनित कमेटी के चेयरमैन राकेश शर्मा ने चयनित प्रक्रिया शुरू की जिसमें ऐली संदीप कुमार का नाम का प्रस्ताव पेश किया जिसे वरिष्ट पद्य अधिकारियों व हाऊस ने स्वीकार कर लिया। मुख्य मेहमान वाईस इंटरनेशनल प्रेसिडेंट प्रथम आर के सक्सेना व गेस्ट हाफ आनर वाईस ईंटरनेशनल प्रेजिडेंट तृतीय बी एस तोमर ने आपने संबोधन में डिस्ट्रिक्ट 126-एन के किए हुए प्रोजेक्ट्स की सराहना की व आने वाले जिला गवर्नर को शुभकामनाऐ दी। नवनियुक्त गवर्नर संदीप कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए हम आने वाले वर्ष में समाज व मानवता की सेवा के कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि हमारा जिला स्लोगन “प्यार व जुनून के साथ सेवा” होगा। मंच का संचालन पूर्व गवर्नर ऐम पी सिंह बिनाका व हेंमत शर्मा ने शायरो शायरी के साथ बाखूबी निभाया। इस अवसर पर चार्टर गवर्नर जीएस जज चेयरमैन कांफ्रेंस, चयनित कमेटी चेयरमैन राकेश शर्मा,एच एस पन्नु, आर एस परमार, डाक्टर जे ऐस थिंड, अनिल कुमार, जे ऐस कुन्दी, एम सी सी हरप्रीत कौर, जे ऐस डांग, एन के वर्मा, एम एस मक्कड़, रवि मंगल, ऐ के बहल, हरमनदीप सिंह सहगल, केवल शर्मा, राकेश चावला, राजेन्द्र आनंद, विजय शर्मा, पंकज कोहली, पलविंदर सिंह, तमन्ना चुटानी, कुलविंदर कौर, शमा महेंद्रू, अमनदीप कौर, हरदर्श कौर, मीना रानी, जीवन आशा फुल्ल, मनमोहन कौर, अमरजीत कौर कुंडी, होशियार लाल, राम लुभाया, बलबीर सिंह घुमन डी के छाबड़ा, हर्षवर्धन शर्मा, वरुण वधाबन व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Check Also

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 126-एन द्वारा हिमालयन मोटरसाइकिल रैली का आयोजन — “राष्ट्रीय एकता के लिए एक अभियान”

जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोसिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला126-ऐन ने देश में एकता और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *