जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज, दानिशमंदा के विद्यार्थियों द्वारा मनाई गई पूर्व छात्रों की बैठक। जिसका नेतृत्व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुनील कुमार की देख रेख में हुआ। इस मौके कॉलेज छात्रों एवं समूह स्टाफ द्वारा बहुत बेहतरीन सजावत की गई। छात्रों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां पेश की जिसमे गिद्दा भंगड़ा, गीत, शामिल था। कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा एक प्रेरक भाषन दिया गया। जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे आज कॉलेज केपूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभा रहे है। इस मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और ऐसे ही समाज में अपनी सेवा निभाने के लिए प्रेरित किया।
Check Also
दोआबा कालेज में नया समैस्टर हवन यज्ञ द्वारा आरम्भ
जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के जनवरी 2025-26 के नए सत्र का शुभारम्भ कालेज के …