जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर के लांयस सदस्य सीनियर वाईस प्रधान प्रभजोत सिद्धू व प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर एस आनंद की अगुआई में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में हुए नमस्तक और बाबा जी का आशीर्वाद लिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर एस आनंद ने सभी आए हूए लायन सदस्यों का स्वागत किया। डॉक्टर पूर्व प्रधान डॉक्टर पी जे ऐस अनेजा ने बताया की प्रथम गुरु गुरूनानक देव जी ने अपने जीवन का अंतिम समय करतारपुर साहब में बिताया, लंगर प्रथा भी बाबा जी ने ही शुरू करवाई थी जो की अब भी चल रही है और सदा चलती रहेगी। आज भी चलती है और चलती रहेगी। हमें बाबा जी की वाणी से जीने की प्रेरणा मिलती है। पूर्व प्रधान ललतेश भसीन, अश्विनी सहगल ने बताया कि हम दर्शन करके निहाल हो गए और हम अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं कि वाहगुरू ने हमें बुलाया।
इस मौके पर वाईस प्रधान अश्विनी मल्होत्रा ने प्रधान प्रभजोत सिद्धू और प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएस नंद व सभी सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान ललतेश भसीन, आर एस आनंद, डॉक्टर पी जे ऐस अनेजा, अश्वनी सहगल, अश्वनी मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, ए के बहल, अरुण वशिष्ट, खुशपाल सिंह, मोहित सलूजा, दिनेश अरोड़ा, कुलजीत सिंह, रमेश कुमार कश्यप, जसवंत सिंह, ऐम एम महेंद्रु, प्रवीण गुप्ता, मनमोहन सिंह लांयन संगीता भसीन, किरणजोत आनंद, गुरविंदर कौर सैनी, रमनप्रीत कौर, अमरजीत कौर, सुधा वशिष्ट, वलजीत कौर, मनविंदर कौर, सर्बजीत कौर अनेजा, राजेन्द्र कौर अनेजा, नेहा सलूजा, मास्टर कनिष्क सलूजा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।