जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला स्लोगन मानवता की सच्ची सेवा के अंतर्गत भारत विकास भवन में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के स्कूल जगदीश गगनेजा बाल संचार केंद्र में बच्चों को चाकलेट, बिस्कुट वितरित किए और सभी बच्चों को बूट, गर्म जुराबे और स्वेटर वितरित किए। ऐली पूनम बजाज व लोकेश बजाज ने आपने जन्मदिन पर इस प्रोजेक्ट में योगदान किया। पूर्व प्रधान केवल शर्मा ने बताया की समर्पण क्लब प्रधान कुलविंदर फुल की अध्यक्षता में समाज और मानवता की सेवा के लगातार प्रोजेक्ट कर रहे हैं जो की बहुत ही सराहनीय हैं। इस मौके पर सचिव पी के गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, रीजन चेयरमैन दया कृष्णा छाबड़ा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, गुलजरी लाल गुप्ता, तजेंद्र शारदा, संजय भल्ला, हर्षवर्धन शर्मा, पूनम बजाज, लोकेश बजाज, पूनम गुप्ता, स्कूल टीचर एव बच्चे उपस्थित थे।
Check Also
सेल ने संवाद उत्कृष्टता के लिए आठ राष्ट्रीय पुरस्कार जीते
दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारतीय इस्पात प्राधिकरण यानि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को पब्लिक …