जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त- ध्यान गुरु “अर्चना दीद द्वारा विशेष *ऊँकार साधना- चक्र ध्यान शिविर*- का दुर्लभ अवसर

जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त- ध्यान गुरु “अर्चना दीदी द्वारा विशेष *ऊँकार साधना- चक्र ध्यान शिविर*-

शनिवार, 14 दिसंबर 2024 – सायं 4:00 से 6:30 बजे रविवार, 15 दिसंबर 2024 – प्रात: 8:00 से 10:30 बजे सायं 4:00 से 6:30 बजे

स्थान: गीता मंदिर , अर्बन एस्टेट, फेज़- 1 ,जालंधर (पंजाब) में आयोजित होगा।

” ऊँकार साधना – चक्र ध्यान शिविर* के लाभ:- पुण्यों की जागृति, ऊर्जा का जागरण, आंतरिक प्रसन्नता , समृद्धि और सफलता की प्राप्ति ।

आध्यात्मिक एवं भौतिक – दोनों क्षेत्रों में सफ़लता। सौभाग्य में वृद्धि। एकाग्रता , जागरूकता एवं स्मरण शक्ति के विकास में सहायक ।

मन, बुद्धि एवं आत्मा का शुद्धिकरण ।

#चक्रों एवं कुंडलिनी शक्ति के जागरण में सहायक शारीरिक एवं मानसिक निरोगता में सहायक।

वे साधक अत्यंत भाग्यशाली हैं जो नववर्ष का मंगलमय प्रारंभ इस साधना के माध्यम से अपनी आंतरिक ऊर्जा को जागृत करने का परम सौभाग्य प्राप्त कर पाएंगे। परम पूज्य ध्यान गुरु – “अर्चना दीदी” के सान्निध्य में कृपाओं और आशीर्वाद प्राप्त करें।

अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें :

9999-3177339999-303130 8800-750750

Check Also

भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति मलेशिया के बेंटोंग कैंप में शुरू हुआ

जालंधर/दिल्ली (ब्यूरो) :- भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति का चौथा संस्करण आज मलेशिया के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *