डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया ने की आफिशियल विजिट

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर अमन ने प्रधान देव राज हंस की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में जनरल मीटिंग का आयोजन किया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऐली पवनजीत सिंह वालिया ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की ,यह उनका अधिकारिक दौरा था।फंक्शन चेयरमैन ऐली राकेश शर्मा ने मुख्य मेहमान व आए हुए सदस्यगण का स्वागत किया।सचिव जी एस सरंगल ने क्लब के किए हुए प्रोजेक्ट्स पर प्रकाश डाला। वालिया साहब ने आपने संबोधन में अलायंस क्लब जालंधर अमन की प्रसंसा करते हुए कहा कि क्लब की सूझवान लीडरशिप पर्यावरण संरक्षण,से टू नो प्लास्टिक, फूड फार हंगर,आई डोनेशन, अंधविद्यालय भवन बनाने में आर्थिक मदद देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। गवर्नर साहब ने प्रधान देव राज हंस,सचिव जी एस सरंगल, कोषाध्यक्ष मोहित शर्मा, पीआरओ गजिन्द्र सरंगल को ईंटरनेशनल पिन लगा कर सन्मानित किया।एम सी सी हरप्रीत कौर, वी डी जी 1 संदीप कुमार, वी डी जी 2 एन के महेंद्रू,चार्टर गवर्नर जी एस जज, जे ऐस डांग,अनिल कुमार सभी ने आपने संबोधन में अमन क्लब के द्वारा किए गए समाजिक कार्यों की सराहना की व आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट्स करने की प्रेरणा देते हुए शुभकामनाऐं दी । ऐली राजेश साहनी ने सभी का धन्यवाद किया।मंच का संचालन पूर्व गवर्नर ऐम पी सिंह बिनाका ने बड़े ही शायराना अन्दाज में कर के सभी का मन मोह लिया। बाद में सभी लेडीज सदस्यों ने फन गेम्स व तंबोला खेल कर आनंद माना। फंक्शन चेयरमैन राकेश शर्मा व फंक्शन को चेयरमैन अशोक पुरी ने बढ़िया प्रबंध करके फंक्शन को चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर ऐम सी सी हरप्रीत कौर, अमनदीप कौर, हरदर्श कौर ,कुलविंदर कौर, शमा महेंद्रू, चार्टर गवर्नर जी एस जज,जे ऐस डांग, अनिल कुमार, फंक्शन चेयरमैन राकेश शर्मा, एम पी सिंह बिनाका, फंक्शन को चेयरमैन अशोक पुरी ,डी सी ऐस कुलविंदर फुल्ल, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मिडिया जगन नाथ सैनी,सचिव जी एस सरंगल, कोषाध्यक्ष मोहित शर्मा, पीआरओ गजेंद्र सरंगल, रीजन चेयरमैन डी के छाबड़ा, राजेन्द्र आनंद,संजीव गंभीर, पवन हंस, प्रितपाल सिंह, सहजपाल सिंह एंव सभी ऐली सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।

Check Also

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 126-एन द्वारा हिमालयन मोटरसाइकिल रैली का आयोजन — “राष्ट्रीय एकता के लिए एक अभियान”

जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोसिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला126-ऐन ने देश में एकता और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *