जालंधर/मक्कड़ -अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में फूड फॉर हंगर के तहत पिंगलवाड़ा मखदूमपुरा में फल, स्वीट्स भेंट किया और दोपहर का भोजन करवाया। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आर के सेठ थे। पूर्व प्रधान संजीव गंंभीर ने बताया की समर्पण क्लब हर तरह के समाज सेवा प्रोजेक्ट कर रहा है और दीन दुखियों की आर्थिक तौर पर मदद भी कर रहा है। फूड फॉर हंगर के प्रोजेक्ट दिव्यांग के बच्चों के स्कूल प्रयास, अपाहिज आश्रम, सजीविनी होम मॉडल टाउन, मदर टेरेसा होम, अंध विद्यालय और अलग-अलग जगह में सर्विस प्रोजेक्ट कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है। इस मौके पर सचिव पी के गर्ग ,वी डी जी 2 एन के महेंद्रू , असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, रीजन चेयरमैन दया कृष्णा छाबड़ा पूर्व प्रधान केवल शर्मा ,संजीव गंभीर, सीनियर सदस्य मनोहर लाल गुप्ता, ए के बहल, तजेंद्र शारदा,आर के सेठ,प्रीती सेठ, खुशपाल सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
प्रयागराज में महाकुंभ में आकर धन्य हुआ: प्रधानमंत्री
संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है: पीएम दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र …