पूर्व काउंसलर सुनीता रिंकू के दिशा निर्देश अनुसार 55 के करीब पैशन पत्र बांटे गए

जालंधर (मक्कड़) :- आज पूर्व काउंसलर सुनीता रिंकू के दिशा निर्देश अनुसार बस्ती दानिशमंदा में 55 के करीब विधवा, बुढ़ापा पैशन पत्र उनके ऑफिस में तरसेम थापा, ओम प्रकाश भगत व जोगिंदर पाल बब्बी की तरफ से बांटे गए।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू व उनका परिवार हमेशा ही समाज सेवा के लिए हाजिर रहता है सब के सुख दुख में हमेशा आगे रहते है इनके द्वारा 2017 से आज तक 3000 हजार के करीब बुढ़ापा, विधवा पेंशन वेस्ट हल्के में पेंशन लगवाई गई।

Check Also

सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि 39 वर्षों की अनुकरणीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि आज सेवानिवृत्त हो गए। इसके साथ ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *