सड़क सुरक्षा माह के तहत क्षेत्रीय परिवहन दफ्तर द्वारा बाइक रैली

महिला बाइकर्स ने दिया ट्रैफिक नियमों की पालना का संदेश

जालंधर (अरोड़ा) :- आम लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत आज क्षेत्रीय परिवहन दफ्तर द्वारा बाइक रैली निकाली गई, जिसे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अमनपाल सिंह, रिटायर्ड एस.एस.पी. एम.एस. भुल्लर ज्वाइंट डायरेक्टर लीड एजेंसी ऑन रोड सेफ्टी, ए.डी.सी.पी. हरमिंदर सिंह गिल, सी.एम.एफ.ओ. नवदीप सिंह और सहायक कमिश्नर (ज) रोहित जिंदल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम से शुरू हुई यह बाइक रैली चुनमुन मॉल से ए.पी.जे. स्कूल, बी.एस.एफ. चौक से होते हुए वापिस स्टेडियम में समाप्त हुई। यह रैली महिलाओं के राइडर्स ग्रुप ‘पंजाब राइडर्स’ के सहयोग से निकाली गई, जिसमें 15 महिला बाइकर्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अमनपाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतो पर मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा महीने के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग गतिविधियां करवाइ जा रही हैं, जिस तहत आज वुमेन बाइक रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य लोगों को जिम्मेदार ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क करना था। उन्होंने बताया कि इस से पहले विभाग द्वारा ट्रक, टैक्सी और ऑटो यूनियनों, स्कूली बसों के ड्राइवरों और आम लोगों को ट्रैफिक नियमों से जानकार करवाने के लिए जागरूकता सेमिनार करवाए गए है। इस से अलावा वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से कैंप भी लगाए जा चुके हैं। उन्होंने इस मौके नागरिकों को अपनी और अन्यों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों की पूरी जिम्मेदारी और संजीदगी से पालन करने की अपील की। इस मौके सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विशाल गोयल, रिटायर्ड एस.एस.पी. एम.एस. भुल्लर और क्षेत्रीय परिवहन का स्टाफ भी मौजूद था।

Check Also

नितिन कोहली ने नए ट्रेडर्स कमिशन सदस्यों का सम्मान किया, व्यापार को और मजबूत बनाने की दिशा में चर्चा

जालंधर (अरोड़ा) :- आम आदमी पार्टी, जालंधर सेंट्रल के प्रभारी नितिन कोहली ने पंजाब स्टेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *