जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान प्रभजोत सिध्धू की दिशानिर्देश में सीनियर वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा की अगुआई में क्लब द्वारा जारी समाज सेवा के कार्यों की कड़ी में आज एक दिव्यांग महिला को ट्राईसाइकिल भेंट की। इस प्रोजेक्ट में प्रसिद्ध समाज सेवक लांयन मितुल चोपड़ा ने सहयोग किया, जो कि हमेशा क्लब के सर्विस प्रोजेक्ट्स में योगदान करते रहते हैं। अश्वनी मल्होत्रा ने बताया की प्रधान प्रभजोत सिध्धू की अगुआई में क्लब लगातार समाज सेवा के कार्य कर रहा है, बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में क्लब ने चार ट्रक राहत समग्री के भेजे थे। हर इंसान को दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए, क्लब की ओर से करवाई जा रही गतिविधियों की सराहना की। जॅयांट सैकट्री सैनी ने सभी आऐ हूए सदस्यगण का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जॅयांट सैक्ट्री जगन नाथ सैनी, ट्रेजियर कुलजीत सिंह, पीआरओ सुरेंद्र सिंह, लांयन ऐ के बहल, अरुण विशिष्ट, खुशपाल सिंह, सरवन कुमार अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
JiwanJotSavera