जालंधर (अरोड़ा) :- आर्य समाज बिक्रमपुरा के 140वें स्थापना दिवस पर आर्य समाज मन्दिर में हवन यज्ञ और सत्संग का आयोजन हुआ। मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ ने इस आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग के प्रमुख संजय बांसल और दयानन्द चेतना मंच के अध्यक्ष श्री प्रभु दयाल ने मुख्य यजमान के रूप में पुरोहित हंसराज मिश्रा के निर्देशन में यज्ञ किया।यज्ञ के बाद ब्राह्म महाविद्यालय हिसार से विशेष रूप से पधारे आचार्य प्रमोद योगार्थी ने सामवेद के मंत्रों और सोमरस के वास्तविक आध्यात्मिक अर्थ पर प्रवचन किया।

भजन गायक तेजस अनमोल के मधुर भजन ने वातावरण में भक्ति और अध्यात्म का रस घोल दिया। कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की प्रमुख प्रीत कंवल और मैकेनिकल विभाग के लेक्चरर सुशांत ने भी भजन गायन किया। आर्य समाज के पदाधिकारी इंद्रजीत तलवाड़ और रविन्द्र शर्मा ने डॉ जगरूप सिंह को आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष अतिथियों में डी ए वी मैनेजिंग कमेटी के अजय गोस्वामी तथा साईं दास स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार भी उपस्थित हुए। समारोह में यज्ञ और भजन, सत्संग के बाद प्रातः नाश्ते के लिए ऋषि लंगर में भी आयोजन था। कार्यक्रम में कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रमुख विक्रमजीत सिंह, कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख प्रिंस मदान, लेक्चरर प्रीति ग्रोवर, अमित खन्ना, कण्व महाजन, गगनदीप, इंद्रजीत सिंह, सुशील कुमार, शशि भूषण, नरेश कुमार, प्रताप, अर्पणा भी उपस्थित थे।
JiwanJotSavera