सादगी और सेवा के प्रतीक — स्वर्गीय जगदीश चंद्र नारंग के आत्मिक शांति हेतु पाठ का भोग, रस्म किरिया आज

जालंधर/मक्कड़ – ईमानदारी, सादगी, सेवा और संस्कारों की मिसाल रहे — श्री जगदीश चंद्र नारंग (सुपुत्र स्व. निहालचंद जी) दिनांक 15 अक्तूबर 2025 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गए।

उनकी आत्मिक शांति हेतु पाठ का भोग, रस्म किरिया एवं पगड़ी समारोह का आयोजन दिनांक 18 अक्तूबर 2025, शनिवार दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, दिलबाग नगर, जालंधर में किया जाएगा।

जीवनजोत सवेरा हिंदी समाचार पत्र परिवार दिवंगत श्री जगदीश चंद्र नारंग जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

परिवार सभी प्रियजनों, मित्रों व शुभचिंतकों से विनम्र निवेदन करता है कि वे उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना में सहभागी बनें।

शोकग्रस्त परिवार:
समूह नारंग परिवार
79730-22300, 94633-56503

Check Also

अब तक 1,43,763 मीट्रिक टन धान की खरीद, 337 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित

डिप्टी कमिश्नर ने महत्वपूर्ण बैठक के दौरान अधिकारियों को लिफ्टिंग में और तेजी लाने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *