डॉ. अशोक कुमार मित्तल, राज्यसभा सांसद का कार्यालय

राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने पूरा किया वादा – पंजाब बाढ़ पीड़ित परिवारों को दिलवाई नौकरी
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में बाढ़ पीड़ित परिवारों के सदस्यों को दी गई स्थायी नौकरी

जालंधर (अरोड़ा) :- राज्यसभा सांसद व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के संस्थापक चांसलर, डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने पंजाब की हालिया बाढ़ में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों को स्थायी रोजगार पत्र सौंपे। इन नियुक्तियों से प्रभावित परिवारों को आर्थिक स्थिरता और दीर्घकालिक सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित होगा। यह पहल, जिसकी घोषणा डॉ. मित्तल ने 5 सितम्बर को की थी, उनके उस वचन का हिस्सा थी जिसके तहत उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को निरंतर सहयोग देने की बात कही थी। लाभार्थियों से बातचीत करते हुए डॉ. मित्तल ने कहा –* “खोए हुए जीवन की भरपाई कभी नहीं हो सकती। लेकिन LPU में स्थायी रोजगार देकर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बाढ़ का शिकार हुए परिवार अपनी जद्दोजहद में अकेले न रहें। यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि गरिमा, सुरक्षा और जीवन को दोबारा संवारने का अवसर है।”


लाभार्थियों की बातें:
दीपिका (पुराना भंगल, मुकेरियां):* “माँ और घर खोने के बाद मुझे छोटे भाई-बहन की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ी। जब समझ नहीं आ रहा था कि आगे कैसे बढ़ें, LPU से मिली यह नौकरी हमें नई उम्मीद और ताक़त दे रही है।”
गगन (जुगीयाल, पठानकोट):* “पत्नी की मौत ने मुझे और मेरे बुज़ुर्ग माता-पिता को असहाय कर दिया। यह नौकरी दर्द तो नहीं मिटा सकती, लेकिन परिवार को सम्मान से संभालने का साहस ज़रूर देती है।”
डॉ. मित्तल ने पहले भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान दिया था और पंजाब सरकार के राहत व बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास के लिए समाज के सभी वर्गों कॉरपोरेट, समाजसेवी और सामुदायिक नेताओं को आगे आना चाहिए।

Check Also

भाजपा पंजाब ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी

आगामी ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव—भाजपा उतरेगी अपने प्रतीक चिन्ह पर जालंधर (अरोड़ा) :- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *