लायंस क्लब जालंधर ने एक पेड़ एक जिन्दगी का लिया संकल्प-प्रभजोत सिध्धू

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने स्वतंत्रा दिवस पर प्रधान प्रभजोत सिध्धू की अध्यक्षता में एक लायंन,,एक पेड़,एक जिन्दगी,,का संकल्प लिया,सिध्धू ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।आज हम जिस रफ्तार से पेड़ काट रहे हैं,उसकी दोगुनी रफ्तार से हमें पेड़ लगाने होंगे।पास्ट गवर्नर सरदारी लाल कपूर व जे बी सिंह चौधरी ने आपने संबोधन में लायंस क्लब के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि अब समय सोच बदलने का है। पौधारोपण को अब हमें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना होगा।हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हम अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें। क्लब की मुहिम ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ के तहत पूर्व प्रधान लांयन सुरेंद्र कौर,लांयन जगन नाथ सैनी,हर्षवर्धन शर्मा व पीआरओ सुरेंद्र सिंह ने पौधे लगाकर इस मुहिम की शुरुआत की। इस मौके पर पास्ट गवर्नर सरदारी लाल कपूर, जे बी सिंह चौधरी, रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल,डाक्टर पी जे ऐस अनेजा, पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी, संजीव मड़िया, जेपीएस सिध्धू, सुरेंद्र कौर,मनीष चोपड़ा, सीनियर वाईस प्रधान अश्विनी मल्होत्रा, जॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ सैनी, पीआरओ सुरेंद्र सिंह एंव सभी लांयन सदस्य उपस्थित थे

Check Also

ओम दिव्य प्रेम मंदिर, बद्री कॉलोनी में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

जालंधर (परवीन) – बद्री कॉलोनी स्थित ओम दिव्य प्रेम मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *