पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य विजय दत्त द्वारा सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों का अचानक निरीक्षण

अमृतसर (प्रदीप) :- पंजाब स्टेट फूड कमिशन के सदस्य विजय दत्त ने आज अमृतसर जिले के ब्लॉक जांडियाला गुरु तथा ब्लॉक रइय्या स्थित अलग अलग सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का अचानक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए किया गया। ब्लॉक जांडियाला गुरु के गांव बलिया मँझपुर तथा ब्लॉक रइय्या के गांव निरंजनपुर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्कूलों में मिड डे मील फ़ूड टेस्टिंग ( खाना स्वाद ) रजिस्टर लगाए नहीं गये थे तो कहीं रजिस्टर महीनों से मेन्टेन नहीं किये गये थे! इसके आलावा मिड डे मील बनाने वाले कर्मचारी न तो टोपी, एप्रन और दस्ताने पहन रहे थे और न ही साफ-सफाई के नियमों का पालन कर रहे थे। इस पर दत्त ने स्कूल प्रबंधकों को फटकार लगाई और साफ तौर पर कहा कि आगे से सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि खाना बनाने और परोसने वालों का नियमित हेल्थ चेकअप जरूरी है और खाना बनाने की जगह व प्रक्रिया पूरी तरह से साफ-सुथरी होनी चाहिए।

दत्त ने स्कूलों के बच्चों की सेहत की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से मिड डे मील के बारे में बात की और खुद भी बच्चों के साथ खाना खाया। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई स्कूलों में पानी की गुणवत्ता (TDS स्तर) ठीक नहीं थी। इस पर दत्त ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग से संपर्क करवा कर पानी की जांच करवाई जाए और बच्चों को साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा कई स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजाब स्टेट फूड कमिशन का शिकायत नंबर कहीं भी लिखा हुआ नहीं था। दत्त ने कहा कि हर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शिकायत व हेल्पलाइन नंबर 9876764545 को स्पष्ट रूप से लगाया जाए, ताकि यदि किसी लाभार्थी को कोई शिकायत हो तो वह सीधे अपनी बात कह सके। विजय दत्त ने कहा कि बच्चों की सेहत और पोषण से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर आगे भी ऐसी गड़बड़ियाँ सामने आईं तो जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

ओम दिव्य प्रेम मंदिर, बद्री कॉलोनी में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

जालंधर (परवीन) – बद्री कॉलोनी स्थित ओम दिव्य प्रेम मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *