एपीजे स्कूल में तिरंगे की शान और कान्हा की मुस्कान के संग मनाया गया स्वतंत्रता दिवस तथा जन्माष्टमी का पर्व

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास, गरिमा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन; को-फाउंडर एवं चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी; चेयरपर्सन एवं प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य एवं स्वर्ण ग्रुप; तथा चेयरपर्सन, एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन) के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और स्नेहपूर्ण आशीर्वाद से समारोह को विशेष ऊर्जा और भव्यता प्राप्त हुई।
समारोह का शुभारंभ भावपूर्ण भाषण से हुआ, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के महत्व, बलिदान और देशभक्ति की अमर भावना पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण स्वर में देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया, जिसने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से भर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे विद्यार्थियों का मनमोहक नृत्य और मंच पर प्रस्तुत नाट्य मंचन ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष व बलिदान की गाथा को जीवंत कर दिया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने एक स्वर में देश की सेवा, एकता और सम्मान के लिए कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।


इसी के साथ विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रीकृष्ण का सुंदर झूला सजाया गया और परिसर को रंग-बिरंगे मटकों व फूलों से अलंकृत किया गया। विद्यार्थियों ने भगवान कृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्री-प्राइमरी विंग में भी इन दोनों पर्वों को उत्साह के साथ मनाया गया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे रंगों की पोशाक पहनकर देशभक्ति गीत गाए और झंडा वंदन में भाग लिया। जन्माष्टमी पर बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में सजे, जिससे पूरा विद्यालय भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण के झूले के दर्शन और पूजन से हुई, जिसके बाद ठाकुर जी को झुलाया गया और सभी अभिभावकों व बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

शिक्षिकाओं ने कृष्ण जन्म की रोचक कथा का मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी घटनाओं और जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बताया गया। इसके बाद बच्चों ने डांडिया डांस कर सबका मन मोह लिया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने स्वयं रंग-बिरंगी मटकियाँ बनाकर इस पर्व के विशेष प्रतीक को समझाया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् एवं प्री-प्राइमरी इंचार्ज जागृति शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और सभी को जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पूरा विद्यालय दिनभर भक्ति, उमंग और आनंद के रंगों में रंगा रहा।

Check Also

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जन्माष्टमी पर दिव्यता से जगमगा उठा

जालंधर/अरोड़ा- स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में शेक्सपियर हाउस द्वारा रचित दिव्य और भक्तिमय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *