जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए ऐसोसिएशन आफ अलायंस क्लब ईंटरनेशनल के आह्वान पर फूड फार हंगर के तहत प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में शिव बाड़ी मन्दिर मखदूम पुरा में विश्व शान्ति के लिए हवन-पूजन किया, हवन उपरांत जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा ने कहा कि अन्न दान महादान है ,हर इंसान को जरूरतमंदों व दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए। इस प्रोजेक्ट में ऐली पवन कुमार गर्ग व ऐली दया कृष्ण छाबड़ा ने सहयोग किया। सचिव ऐली अशोक कुमार बजाज ने सभी का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर प्रथम ऐली लेडी कमलेश,पूर्व प्रधान केवल शर्मा , दया कृष्ण छाबड़ा ,सचिव अशोक बजाज, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला, नरेंद्र शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, मनोहर लाल गुप्ता, हर्षवर्धन शर्मा, ऐ के बहल, दीपक कौड़ा, राकेश चावला, हरि महाजन मन्दिर प्रधान, वाईस प्रधान वी के शर्मा, जनरल सैकट्री ओम प्रकाश व खुशपाल सिंह, गोपाल छाबड़ा,अशोक कुमार मेहता व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Check Also
एयर मार्शल एस शिवकुमार वीएसएम ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज-प्रशासन का पदभार ग्रहण किया
दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- एयर मार्शल एस शिवकुमार वीएसएम ने 01 जुलाई 2025 को वायु सेना …