स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के 12वीं कक्षा में शुभम ने 97% अंक प्राप्त कर टॉप किया, दीया ने 95.8 अंक प्राप्त किए तथा अपरण ने 94% अंक प्राप्त किए

जालंधर (अरोड़ा) :- 12वीं सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 में स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। शुभम शर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में सर्वाधिक 97% अंक प्राप्त किए, दीया ने मेडिकल में सर्वाधिक 95.8% अंक प्राप्त किए तथा अपरण ने नॉन मेडिकल स्ट्रीम में 94% अंक प्राप्त किए। मार्च में AISSCE 2025 के लिए स्कूल के 167 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी थी तथा 100% उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया। आर्यन तथा आस्था ने कॉमर्स स्ट्रीम में क्रमशः 96.2% तथा 96% अंक प्राप्त कर दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन मेडिकल स्ट्रीम में इशानी ने 92.4% अंक प्राप्त कर दूसरा तथा हार्दिका ने 91.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल स्ट्रीम में सना मलिक ने 93.6% अंक प्राप्त कर दूसरा तथा जयति ने 90% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दो विद्यार्थियों ने अकाउंटेंसी में 100, 4 ने पेंटिंग में तथा एक ने बिजनेस स्टडीज़ में 100 अंक प्राप्त किए। 20 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक तथा 48 विद्यार्थियों ने 80% से 89.8% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी शांतानंद जी तथा प्राचार्या डॉ. सोनिया मागो ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा संस्था का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।

Check Also

के.एम.वी. भारत के 12 राज्यों से आ रही छात्राओं को प्रदान कर रहा है वैश्विक स्तरीय शिक्षा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या, महाविद्यालय, जालन्धर उत्तर भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *