केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने नव नियुक्त सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन को किया सम्मानित कहा, पंजाब सरकार हमेशा आढ़तियों के साथ खड़ी है

जालंधर/अरोड़ा : सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन मकसूदां जालंधर के नव नियुक्त प्रधान महिंदर जीत सिंह (शंटी), चेयरमैन मोनू पूरी,महा सचिव महेश मखीजा, स्पोक्सपर्सन प्रवीण धमीजा, सदस्य प्रवीण कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी,जिम्मी कालिया,मदन लाल नारंग,वैब्स (बावा),किशन लाल , मिंटू भांबरी, तथा शिव इंद्र उप्पल को केबिनेट मंत्री महिंदर भगत द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान नयी चुनी गई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हो सकती है तथा वह सब्जी मंडी में व्याप्त व्याधियों को दूर करने एवं अपने कार्यों में और भी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।उन्होंने कहा कि इस सम्मान से एसोसिएशन के सदस्यों का मनोबल बढ़ सकता है और वे अपने कार्यों में और भी सक्रियता से जुट सकते हैं।

वहीं सब्जी मंडी में आढ़तियों, फड़ी वालों तथा लोगों को आ रही समस्याओं का उचित समय में हल कर लोगों को आ रही परेशानियों से निजात दिलाएंगे। मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब का चौतरफा विकास करने को प्रयत्नशील है तथा वह एसोसिएशन को लोगों की भलाई के लिए हर तरह का सहयोग देने को तैयार है।एसोसिएशन के प्रधान महिंदर जीत सिंह शंटी ने केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत को आश्वासन दिया कि उनकी अगुवाई में वह अपनी टीम के साथ जल्द ही मकसूदां सब्जी मंडी को समस्या मुक्त करेंगे वहीं आढ़तियों को आ रही परेशानियों को वह पहल के आधार पर हल करवाएंगे। वहीं फड़ी वालों तथा लोगों को भी आने वाले समय में मंडी का बदला हुआ स्वरूप जल्द ही नजर आएगा। उन्होंने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन आढ़तियों के हर दुःख सुख में हमेशा उनके साथ खड़ी है।

Check Also

ਜਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਦੀ ਹਰੇਕ ਸਥਿਤੀ ਦੀ ਸਟੇਟ ਕੰਟਰੋਲ ਰੂਮ ਤੇ ਸੂਚਨਾ ਤੁਰੰਤ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣੀ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇ-ਡੀ.ਕੇ ਤਿਵਾੜੀ

ਕਿਹਾ, ਅਫਵਾਹਾਂ ਤੋਂ ਦੂਰ ਰਹਿਣ ਲਈ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਜਾਗਰੂਕ ਕਰਨਾ ਹਰੇਕ ਵਿਭਾਗੀ ਅਧਿਕਾਰੀ ਦੀ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *