जिले की मंडियों में गेहूं उचित ढंग से चल रही गेहूं की खरीद प्रक्रिया, किसानों ने पंजाब सरकार का जताया आभार

अब तक किसानों को 761 करोड़ रुपए का भुगतान,3 लाख 43 हजार 596 मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया को और अधिक गंभीरता से पूरा करने के दिए निर्देश पंजाब सरकार ने गेहूं का एक-एक दाना खरीदने की प्रतिबद्धता दोहराई

जालंधर (अरोड़ा) :- जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया उचित ढंग से चल रही है, जिसके चलते किसान भी पंजाब सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल संबंधित अधिकारियों के साथ खरीद प्रबंधों की लगातार समीक्षा कर रहे है। आज आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया को और अधिक गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद व्यवस्था, लिफ्टिंग एवं समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा किसानों और मजदूरों के लिए सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। डा.हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा खरीदे गए गेहूं के लिए अब तक 761 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में 3,47,244 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 3,43,596 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। डा.अग्रवाल ने बताया कि इस सीजन में जिले की 79 मंडियों में 5.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बंपर फसल उत्पादन को देखते हुए 23 अस्थायी मंडियों की भी व्यवस्था की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने गेहूं की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसानों से गेहूं का एक-एक दाना मंडियों में खरीदा जाएगा। इस दौरान विभिन्न मंडियों में अपनी फसल लेकर आए किसानों ने खुशी जाहिर की और खरीद केंद्रों पर पंजाब सरकार की ओर से सुनिश्चित किए गए साफ-सुथरे प्रबंधों के लिए आभार भी व्यक्त किया। गांव जमालपुर के किसान गुरचरण सिंह घुम्मण पुत्र दलजीत सिंह ने बताया कि वह कल मंडी में गेहूं लेकर आए थे तथा बिना किसी परेशानी के समय पर गेहूं की तुलाई होने के बाद आज भुगतान हो गया।

गांव सेहम के किसान सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि आज सुबह वह अपनी गेहूं की फसल अनाज मंडी प्रतापपुरा में बेचने के लिए लेकर आए थे तथा उनकी गेहूं को मार्कफेड खरीद एजेंसी ने 2425 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद लिया। उन्होंने कहा कि मंडी में पीने वाले पानी, सफाई व अन्य जरूरी प्रबंध बहुत अच्छे ढंग से किए गए है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त करते है। इसी प्रकार गांव तलवंडी के किसान बलविन्द्र सिंह तथा गांव गुमटाली के किसान हरप्रीत सिंह ने बताया कि मंडियों में गेहूं लाने के बाद तुरन्त तौल करवाने के बाद दूसरे दिन ही भुगतान बैंक खाते में प्राप्त हो गया। गांव रामा के किसान जुझार सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने बताया कि वह अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए बिलगा मंडी में लेकर आए थे। उन्होंने गेहूं की खरीद के अगले ही दिन भुगतान करने के लिए पंजाब सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

Check Also

ਧਰਮਕੋਟ ਦੇ ਪਿੰਡ ਦੌਲੇਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਸਰਕਾਰੀ ਜ਼ਮੀਨ ‘ਤੇ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਬਜਾ ਕਰਕੇ ਬਣਾਏ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ‘ਤੇ ਚੱਲਿਆ ਪੀਲਾ ਪੰਜਾ

ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਨਸ਼ਿਆਂ ਦੇ ਸੌਦਾਗਰਾਂ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ‘ਚ ਨਹੀਂ ਰਹਿਣ ਦੇਵੇਗੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੁਲਿਸ ਮੁਖੀ ਅਜੇ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *