सचिव मार्केट कमेटी को मंडी की नियमित सफाई करवाने के निर्देश रेहड़ी लगाने वालों से अपील कि वे कूड़ा इधर-उधर न फेंके
जालंधर (अरोड़ा) :- जिला मंडी अधिकारी अरविंदर सिंह ने आज सचिव मार्किट कमेटी के साथ स्थानीय मकसूदां सब्जी मंडी का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने मंडी में सफाई प्रबंधों का जायजा लिया। जिला मंडी अधिकारी ने सचिव मार्किट कमेटी को निर्देश दिए कि वे मंडी में साफ-सफाई सुनिश्चित करें तथा नियमित सफाई करवाएं ताकि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए मक्खियों व मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी की नियमित सफाई जरूरी है।



उन्होंने कहा कि मकसूदां मंडी को सफाई के मामले में आदर्श मंडी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला मंडी अधिकारी ने मंडी में रेहड़ी वालों से भी अपील की कि वे कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेंके तथा मंडी की स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को सफाई कार्य की निगरानी करने के भी निर्देश दिए ताकि बाजार में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर मार्किट कमेटी सचिव ने आश्वासन दिया कि मंडी में प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाएगी।