पंजाब स्टेट फूड कमिशन के सदस्य द्वारा स्कूलों की अचानक चेकिंग

मिड-डे -मील योजना को उचित ढंग से लागू करने के निर्देश

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल ने आज जिले के विभिन्न स्कूलों का अचानक दौरा किया तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान फिल्लौर के सरकारी प्राइमरी स्कूल (लड़के), सरकारी प्राइमरी स्कूल (लड़कियां), स्कूल ऑफ एमिनेंस और आंगनवाड़ी केंद्र में चल रही मिड-डे मील स्कीम की जांच की गई। इसके अलावा मिड-डे मील और खाद्य भंडारण सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। स्कूलों में कमियां सामने आने पर चेतन प्रकाश धालीवाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक्ट की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में मिड-डे मील योजना को उचित ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र कोड नंबर 122 व 125 फिल्लौर की जांच की। केन्द्रों पर लाभार्थियों एवं उन्हें दिए जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। चेकिंग के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थियों को दिए जाने वाले सामान को पहले ही लाभार्थियों को बांटा जा चुका था। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी के रिकार्ड की भी जांच की गई। उन्होंने जिला प्रोग्राम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य द्वारा लाभपात्रियों को आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9876764545 तथा ई-मेल punjabfoodcommission@gmail.com के बारे में भी जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं संबंधी जिले के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के पास भी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Check Also

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने उत्तराखंड के लिए रवाना किया राशन से भरे 3 ट्रक व गाड़ियों का काफिला

श्री बद्री केदार सेवा समिति हर साल श्री केदारनाथ धाम यात्रा रूट में लगाता है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *