आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज में दयानन्द चेतना मंच द्वारा ऋषि दयानन्द, आर्य समाज और डीएवी आंदोलन के विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रतियोगिता का संचालन मच के अध्यक्ष श्री प्रभु दयाल ने किया जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें मैकेनिकल विभाग के मुनीत शर्मा ने प्रथम पुरस्कार जीता। एप्लाइड साइंस विभाग के शुभेन्द्र और कम्प्यूटर विभाग के तुषार संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। ऑटोमोबाइल विभाग के सहजनीत और सिमरन ने तीसरा स्थान पाया। प्राचार्य डॉ जगरूप सिंह ने पुरस्कार वितरण करते हुए विद्यार्थियों को महर्षि दयानन्द के साहित्य को पढ़ते रहने और आर्य समाज की शिक्षाओं से मार्ग दर्शन लेते रहने का सन्देश दिया।

Check Also

एचएमवी को द ट्रिब्यून द्वारा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में चुना गया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने अकादमिक प्रतिभा की अपनी विरासत को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *