जालंधर (अरोड़ा) :- कक्षा पहली से बाहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए इस पर्व के महत्त्व के बारे में बताने वाली विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मेयर गैलेक्सी की अध्यापिकाओं द्वारा पंजाब का लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया तथा पंजाब की संस्कृति की कुछ झलकियां दिखाई गई। जिन्हें देखकर सभी हर्ष गद्गद् हो गए। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को अनाज की उत्पत्ति की यात्रा अत्यधिक रोचक तरीके से दिखाई गई। कनक की बोलियों से कनक और फिर उससे आटा तैयार होने वाली कष्टसाध्य यात्रा और कृषकों की मेहनत की जानकारी प्राप्त कर वे अचंभित हो गए।



माध्यमिक व उच्च स्तरीय छात्रों को इस पर्व को मनाने के पीछे के कारणों की ऐतिहासिक जानकारी पॉवर प्वांइट प्रस्तुति द्वारा दी गई और बताया गया कि किस प्रकार सारे त्यौहार हम सब को आपस में जोड़ने का काम करते हैं और हमारे जीवन में, हमारे रिश्तों में नयापन घोलते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने सबको वैसाखी के पर्व की शुभकानाएँ देते हुए कहा कि बच्चों को अपने संस्कारों से जोड़ना उन्हें इतिहास की जानकारी देना शिक्षकों व अभिभावकों का ही दायित्व है। विद्यालय में होने वाली इस प्रकार की गतिविधियाँ जहां विद्यार्थियों को अपनी सभ्यता से जोड़ती हैं वहीं उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि भी करती हैं।