जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे एजुकेशन चेयरपर्सन सुषमा पाल बरलिया, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पंजाब का प्रमुख त्योहार बैसाखी है, जिसका किसानों के साथ-साथ धार्मिक पृष्ठभूमि से भी विशेष संबंध है।

कार्यक्रम की शुरुआत एक पीपीटी के माध्यम से आज की पीढ़ी को पंजाबी संस्कृति और पंजाबी विरासत से अवगत करवाने के साथ हुई। इसके अलावा बैसाखी पर्व से जुड़ी कविता और भाषण से विद्यार्थियों का इस पर्व के बारे में ज्ञान बढ़ा। प्री -प्राइमरी के नन्हें विद्यार्थियों ने नृत्य कर इस उत्सव का आनंद उठाया। स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने सभी को बैसाखी के सुनहरे अवसर पर बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के हर्षोल्लास के आयोजन की कामना की।