नेचर कैंप एंड साइंटिफिक डिस्कवरी : एचएमवी द्वारा ईईपी के अन्तर्गत स्टडी टूर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर द्वारा एनवायरनमेंट एजुकेशन प्रोग्राम (ईईपी) के अन्तर्गत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुनियोजित पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी तथा डीन कालेज डिवेलपमेंट काउंसिल, जीएनडीयू के सहयोग से दो दिवसीय एजुकेशनल फील्ड स्टडी ट्रिप का आयोजन किया गया। एमएससी (बॉटनी), बीएससी (मेडिकल) तथा बीएससी (बायोटेक्नालिजी) की छात्राओं ने मैकलोडगंज तथा पालमपुर में आयोजित इस नेचर कैंप में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दिन छात्राओं ने बौद्ध मंदिर व चामुंडा देवी मंदिर का भ्रमण करते हुए भागसू नाथ वॉटरफाल तक ट्रैक किया। इस दौरान उन्होंने रेयर प्लांट्स के नमूने भी एकत्र किए। छात्राओं को पौधों की विविधता पर जानकारी दी गई। छात्राओं ने चाय के बागानों का भी भ्रमण किया। हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नालिजी (आईएचबीटी) का दौरा किया जो कि पालमपुर में स्थित है। उन्होंने वहां रिसर्च की सुविधा के बारे में भी जानकारी हासिल की। छात्राओं ने सांस्कृतिक रूप से प्रसिद्ध स्थानों की भी यात्रा की जिमसें बैजनाथ मंदिर, बगलामुखी मंदिर, लोकल बौद्ध मठ शामिल थे। इस ट्रिप को प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में आयोजित किया गया था। ग्रुप के साथ डॉ. श्वेता चौहान, सुश्री हरप्रीत कौर व स्टाफ सदस्य पवन गए थे। विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को उनकी निरंतर स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि यह ट्रिप छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक रहा।

Check Also

एच.एम.वी. की एम.एस.सी. फिजिक्स की छात्राओं ने हासिल की यूनिवर्सिटी पोजीशनें

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एम.एस.सी. फिजिक्स की छात्राओं ने कॉलेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *