Wednesday , 17 September 2025

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने बैसाखी उत्सव पर दो मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद के रूप में चेक भेंट किए

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने बोर्ड मीटिंग के पश्चात बैसाखी का उत्सव प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बड़ी धूम-धाम से मनाया। सदस्यों ने पंजाबी गीत व भंगड़ा डाला व एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर प्रधान पवन कुमार गर्ग व पूर्व प्रधान विजय शर्मा की रहनुमाई में एक जरूरतमंद मेधावी छात्र व एक छात्रा को कॉलेज की फीस भरने के लिए 11000/- के चेक भेंट किए। इस प्रोजेक्ट में सहयोग विजय शर्मा ने किया। शर्मा साहब ने बताया कि एक छात्र को हम छोटी क्लासों से ही पढ़ने के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं ,इसके ईलावा अगर कोई और भी डिमांड आए तो वो भी हमारा क्लब पूरी करता है। अलायंस क्लब जालंधर समर्पण समाज सेवा के लिए हमेशा ही अग्रनी रहता है। सचिव अशोक बजाज ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर केवल शर्मा ,संजीव गंभीर, दया कृष्णा छावड़ा, पी आर ओ सुरेंद्र हांडा, डी पीआरओ जगन्नाथ सैनी, राकेश चावला, सीनियर ऐली एम एल गुप्ता ,विनोद कौल, हर्षवर्धन शर्मा ,मनोज कुमार, सेवा सिंह, बलकार सिंह , अश्वनी नागपाल, महेंद्र छाबड़ा, व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Check Also

भारत दक्षिण कोरिया में बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करेगा; राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन बीआईएफएफ में भारत के पहले मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

चानीगढ़ (ब्यूरो) :- सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के नेतृत्व में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *