आईकेजी पीटीयू के फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- खेल भावना को बढ़ाने एवं “स्वस्थ भारत” के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, आई.के.गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय (आईकेजी पीटीयू) मुख्य परिसर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से किया गया! इस वर्ष विभाग ने पारंपरिक खेलों एवं ओलंपिक खेलों दोनों की मेजबानी की। खेल प्रतियोगिता के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभागीय पाठ्यक्रमों के लगभग 80 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विश्वविद्यालय के डीन (पी एंड ईपी) एवं विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गौरव भार्गव के नेतृत्व में विभागीय संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों द्वारा इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया! यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (प्रो.) सुशील मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया! कुलपति डॉ. (प्रो.) सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग को अपनी शुभकामनाएं भेजीं ! विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव भार्गव ने कहा कि खेल शैक्षणिक क्षेत्र का महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग हैं तथा इनमें भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा के युग में युवा पीढ़ी के लिए विभागीय एवं संस्थागत स्तर पर पारंपरिक खेलों एवं ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना बहुत जरूरी है! उन्होंने इस तरह के आयोजन को शारीरिक फिटनेस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया! डॉ. गौरव भार्गव ने छात्रों को बधाई दी! फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस में बी.एस.सी फ़ूड टेक्नोलॉजी (ऑनर्स), बी.वॉक फ़ूड टेक्नोलॉजी, एम.एस.सी फ़ूड टेक्नोलॉजी एवं पी.एच.डी इन फ़ूड टेक्नोलॉजी कोर्सेस चलाए जा रहे हैं! कार्यक्रम के दौरान डॉ. बरिंदरजीत सिंह, सहायक प्रोफेसर (समन्वयक खेल प्रतियोगिता), डॉ. शब्बीर सिद्धू, सहायक प्रोफेसर, डॉ. ग़ज़ल शर्मा, सहायक प्रोफेसर, डॉ. आकृति जायसवाल सहायक प्रोफेसर (सह-समन्वयक खेल प्रतियोगिता), अंजलि तुली, सहायक प्रोफेसर (सह-समन्वयक), साहिल चौधरी, सहायक प्रोफेसर और सिंपल शर्मा सहायक प्रोफेसर उपस्थित थे।

Check Also

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *