जालंधर/अरोड़ा – डीएवी कॉलेज जालंधर के नॉन टीचिंग के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव आब्जर्वर जोगिन्दर सिंह, अरविंद शर्मा, राम चन्दर , वरिंदर कुमार की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान सर्व सम्मति से अरुण पराशर को दूसरी बार प्रधान ,अनिल भरद्वाज को वरिष्ठ उप प्रधान , राकेश कुमार को उप प्रधान, रविंदर कालिया को सेक्रेटरी, दीपक नेगी को कैशियर, प्रीतम और फिरोज को जॉइंट सेक्रेटरी चुना गया।
प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने चुने हुए प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान अरुण पराशर और सेक्रेटरी रविंदर कालिया ने अपने नॉन टीचिंग सदस्यों को भरोसा दिलाया कि नॉन टीचिंग के हर कार्य को पहल के आधार पर कराया जाएगा। यह चुनाव साल २०२५-२०२७ दो साल के लिए हुए।