भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- इस वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रदर्शनी, सामुदायिक चर्चा, रैलियां आदि का आयोजन कर रहा है, ताकि आम जनता को सरकार द्वारा बनाई गई विभिन्न योजनाओं के लिए किए जा रहे सर्वेक्षणों के बारे में जागरूक किया जा सके और नीति निर्माण में आम जनता का सहयोग बढ़ाया जा सके। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर द्वारा दिनांक 25/03/2025 को गुरुद्वारा, मॉडल टाउन, जालंधर के सामने प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चल रहे सर्वेक्षणों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लोगों में पर्चे बांटे गए। इस वर्ष मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य, दूरसंचार, श्रम शक्ति, असंगठित क्षेत्र आदि विभिन्न योजनाओं के लिए घरेलू सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसके लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, जालंधर की संयुक्त निदेशक, पल्लवी अग्रवाल वास्तव ने मंत्रालय द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा मंत्रालय द्वारा जनहित में किए जा रहे सर्वेक्षण के संबंध में आम जनता से सहयोग की अपील भी की। इस अवसर पर हरबिलास उपनिदेशक, अरुण कुमार, सहायक निदेशक, बलराम सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी तथा मनीषा, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी आदि भी उपस्थित थे।

Check Also

10 ਮਈ ਦੀ ਕੌਮੀ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ ਮੁਲਤਵੀ

ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- ਵਰਤਮਾਨ ਹਲਾਤਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜਰ 10 ਮਈ ਨੂੰ ਲੱਗਣ ਵਾਲੀ ਕੌਮੀ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *