लायंस क्लब जालंधर सरताज ने स्लोगन फूड फॉर हंगर के तहत प्रधान भारत गुप्ता की अगवाई और चार्टर्ड प्रेसिडेंट के मार्गदर्शन मे रामनगर फाटक के पास हरी इंटरनेशनल के बाहर लंगर वितरित किया। इस अवसर पर प्रधान भारत गुप्ता, सचिव सचिन , मनकीरत गिल खजांची, गौरव मेहता, मनदीप सिंह मौके पर उपस्थित थे। चार्टर्ड प्रेसिडेंट एच एस गिल ने इस अवसर पर आए लोगों को 9 तारीख को मेगा आई चेक अप कैंप जो की लोहार नंगल में लगाया जा रहा है इसका लाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कहा ताकि जो व्यक्ति आंखों का ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे हैं वह इस कैंप का फायदा उठाएं। हम उनकी आंखों का मुफ्त में ऑपरेशन करवा कर देंगे। इस प्रोजेक्ट के मुख्य मेहमान लाइन क्लब जिला 321 डी के गवर्नर रशपाल सिंह बच्चा जीवी और जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह होंगे।
