अभिषेक तंवर ने जीता गोल्ड, सागर और दीपिका ने सिल्वर मेडल हासिल किए


जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी की वुशु टीम ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें तीन खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में पदक जीते। अभिषेक तंवर ने 90 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, जबकि सागर और दीपिका ने क्रमशः 52 किग्रा और 56 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किए। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा, “हमारे वुशु खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल, समर्पण और संकल्प का प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि सीटी यूनिवर्सिटी की खेल और शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” सीटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर, इं. दविंदर सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “हमारे वुशु खिलाड़ियों ने एक बार फिर हमें गौरवान्वित किया है। उनकी मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क ने उन्हें यह प्रतिष्ठित उपलब्धि दिलाई है।”