जालंधर (अरोड़ा) – स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर में सफर-ए-शहादत को याद करते हुए साहिबजादों की शहादत और उनके पिता गुरु गोबिंद सिंह जी से उनके अलगाव को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों ने सत्य और धर्म की रक्षा के लिए वीर योद्धाओं द्वारा किए गए अतुलनीय बलिदान को श्रद्धांजलि दी। गुरु जी के परिवार के बिछड़ने और युवा साहिबजादों की शहादत की यह यात्रा 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मनाई गई। विद्यार्थियों ने युवा और बहादुर योद्धाओं की शहादत को समर्पित शबद गाए और कविताएँ सुनाईं। सुश्री अमनजीत कौर ने अपने विचारों के माध्यम से गुरु तेग बहादुर की शहादत, गुरु अर्जन देव जी की अद्वितीय शहादत और गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से लेकर बलिदानों की यात्रा को विद्यार्थियों के साथ साँझा किया। माता गुजरी जी की कहानी सुनाते हुए विद्यार्थियों को निर्भयता, मेलजोल, धैर्य, संतोष, नम्रता और विनम्रता का पाठ पढ़ाया गया। प्राचार्या डॉ. सोनिया मागो ने विद्यार्थियों को सत्य के मार्ग पर चलते हुए तथा हमारी समृद्ध संस्कृति में स्थापित मूल्यों को आत्मसात करते हुए अच्छे नागरिक बनने का संदेश दिया।
