पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू के साथ ज्योति के चुनावी कैंपेन को मिला भरपूर समर्थन, महिलाओं ने कहा – ज्योति ही बनेंगी पार्षद
जालंधर/मक्कड़ – भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वार्ड-53 की उम्मीदवार ज्योति प्रचंड मतों से जीत हासिल करेंगी। ज्योति के लिए वार्ड के हर मोहल्ले औऱ गली में लोग खुद प्रचार कर रहे हैं। लोग घर-घर जाकर ज्योति के लिए वोट मांग रहे हैं।ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने एक मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की ज्योति लोगों के बीच लोकप्रिय फेस है। जिससे लोगों के प्यार और आशीर्वाद से ज्योति का जीतना तय है।बैठक में मौजूद पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू ने कहा कि ज्योति को पूरा वार्ड वोटों का आशीर्वाद देकर विजयी बनाने के लिए तैयार है। वार्ड-53 में ज्योति के लिए रातदिन महिलाएं प्रचार में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि ज्योति की लोकप्रियता के देखते हुए विरोधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।आपको बता दें कि इस वार्ड से पहले डा. सुनीता रिंकू खुद पार्षद थी। इस बार रिंकू परिवार से ही ज्योति चुनाव लड़ रही हैं। जिससे सुशील रिंकू समेत उनका पूरा परिवार और वार्ड के लोगों ने ज्योति को जिताने के लिए हुंकार भरी है।