पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने श्री गुरु रविदास जी महाराज कम्युनिटी हाल 120 फुटी रोड की चारदीवारी का काम शुरू करवाया

सुशील रिंकू विधायक रहते साल 2021 में सरकार से दिलवाया था 2.60 करोड़ रुपए का ग्रांट

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुशील रिंकू के अथक प्रयासों से श्री गुरु रविदास महाराज जी कम्युनिटी हाल की चारदीवारी का काम शुरू हो गया। इस कम्युनिटी हाल के लिए विधायक रहते सुशील रिंकू ने 2.60 करोड़ रुपए सरकार से दिलवाया था। जालंधर के 120 फुटी रोड पर श्री गुरु रविदास महाराज जी कम्युनिटी हाल की चारदीवारी बनाने का काम शुरू हो गया है। सुशील रिंकू ने चारदीवारी के काम को शुरू करवाया।

इससे पहले सुशील रिंकू ने साल 2021 में तत्कालीन कैप्टन सरकार से इस कम्युनिटी हाल के लिए 2.60 करोड़ रुपए ग्रांट दिलवाया था। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने चारदीवारी की नींव रखते हुए कहा है कि श्री गुरु रविदास महाराज जी कम्युनिटी हाल से सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के आशीर्वाद से यह काम पूरा हो रहा है। इसके लिए पिछले कई साल से उनकी टीम मेहनत कर रही है। इस मौके पर सुशील रिंकू के साथ मदन जालंधरी, करतारचंद, त्रिलोक सिंह, मास्टर रतन लाल, प्रताप सारंगल, मंगाराम सारंगल, सुखदेव थापा समेत इलाके के कई गणमान्य मौजूद थे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बैंकिंग संस्थाओं को सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अधिक से धिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का आह्वान किया

कहा, गरीबों को आसान ऋण की पहुंच से देश से गरीबी उन्मूलन में मदद मिलेगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *