जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर में 86वां दीक्षांत समारोह 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) को होने जा रहा है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि प्रो. (डॉ.) आदर्श पाल विज, चेयरमैन, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटियाला इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने दीक्षांत समारोह के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्नातकों के लिए अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाने का सुअवसर है। रजिस्ट्रार प्रो. सोनिक दानिया ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2019, 2020, 2021 बैच के लगभग 600 स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध लगभग मुकम्मल किए जा चुके हैं। विद्यार्थियों की रिहर्सल कॉलेज ऑडिटोरीयम में रविवार को ही सुबह 8.30 बजे होगी। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ 10.30 बजे होगा। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि सभी उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए यह दीक्षांत समारोह अविस्मरणीय अनुभव होगा।
![](https://jiwanjotsavera.com/wp-content/uploads/2024/11/Principal.jpeg)