जालंधर/अरोड़ा -1978 बैच के छात्रों द्वारा अशोक बजाज के नेतृत्व में जालंधर कैंट स्थित एन डी विक्टर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए TEACHERS STUDENTS MEET का आयोजन किया गया। शिक्षकों के स्वागत उपरांत ज्योति प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना की गई I मंच संचालन अशोक बजाज ने बखूबी निभाया I हिंदी शिक्षिका सावित्री शर्मा ने मधुर आवाज में स्कूल की प्रार्थना की और शिक्षक और शिक्षा के महत्व के बारे में बतायाI वरिष्ठतम शिक्षक बी.एम. बेदी ने अपना अनुभव साझा किया और सम्मान के लिए सभी छात्रों को धन्यवाद दिया और अशोक बजाज को आगे भी ऐसे आयोजन करते रहने को कहा I अंग्रेजी शिक्षक अशोक जावेद ने अपनी मधुर आवाज में माता-पिता के महत्व के बारे में भजन सुनाया I एक विद्यार्थी सुरेश पप्पू ने भी सुरमई अंदाज में भजन सुनाया I सुनील गोयल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया I “रीकलेक्ट एंड रिकनेक्ट” स्लोगन के साथ पुराने छात्र अपने शिक्षकों से मिलकर अपने स्कूली दिनों की मधुर यादों को ताजा करके भावुक हो उठे। अन्य शिक्षकों ( सुभाष चौहान, संतोष अग्रवाल, ज्ञानचंद, अविनाश कौर एवं पुरुषोत्तम शर्मा) ने भी अपने शब्दों में छात्रों को आशीर्वाद दिया I पूर्व छात्रों ने उन शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां छात्रों में अशोक बजाज, जगदीश मक्कड़, सुनील गोयल, सुशील भारद्वाज, विनय जैन, सरीन प्रभाकर, पुरुषोत्तम लाल, मुकेश शर्मा, कृष्ण गुप्ता, सुरेश पप्पू और कृष्णा खुराना उपस्थित थे I शिक्षकों और छात्रों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए जश्न मनाया। कार्यक्रम का समापन दोनों पक्षों के बीच आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
Check Also
सागर वेलफेयर सोसाइटी ने अविनाश मानक को चुनाव में जीत प्राप्त करने पर किया सम्मानित
जालंधर (मक्कड़) – सागर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सतपाल कलेर, प्रधान रविदास मंदिर गांधी कैंप …