Thursday , 26 December 2024

आईसीजी ने नई दिल्ली में प्रोजेक्ट डिजिटल कोस्ट गार्ड के टियर-III डेटा सेंटर की आधारशिला रखी

दिल्ली (ब्यूरो) :- भारतीय तटरक्षक बल के उप महानिदेशक (नीति एवं योजना), महानिरीक्षक (आईजी) आनंद प्रकाश बडोला ने 05 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली के महिपालपुर में प्रोजेक्ट डिजिटल कोस्ट गार्ड (डीसीजी) के टियर-III डेटा सेंटर की आधारशिला रखी। आईसीजी के प्रशासनिक कामकाज को महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए नवीनतम तकनीक से लैस, प्रोजेक्ट डीसीजी का टियर-III डेटा सेंटर सभी अनुप्रयोगों और महत्वपूर्ण आईटी संसाधनों की निगरानी और प्रशासन के लिए मस्तिष्क केंद्र के रूप में काम करेगा।

टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाई जा रहे प्रोजेक्ट डीसीजी में नई दिल्ली में अत्याधुनिक डेटा सेंटर का निर्माण, कर्नाटक के न्यू मैंगलोर में ‘आपदा रिकवरी डेटा सेंटर’ और जहाजों सहित आईसीजी केंद्रों के बीच अखिल भारतीय कनेक्टिविटी और ‘एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग’ एप्लिकेशन का कार्यान्वयन भी शामिल है।

Check Also

भगतावाला कूड़े के डंप से कूड़े के पहाड़ हटने शुरू, 15 हजार टन कूड़े की हो चुकी प्रोसेसिंग : नगर निगम कमिश्नर

नगर निगम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के साथ आरडीएफ उठाने का किया कॉन्ट्रैक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *