जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी विशेष अहमियत दी जाती है जिसके अंतर्गत खिलाड़ी छात्राएं विभिन्न खेलों में अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ लगातार संस्था को गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रृंखला में के.एम.वी. की रग्बी टीम ने इंटर-कॉलेज रग्बी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के स्पोर्ट्स विभाग के द्वारा आयोजित करवाई गई इस चैंपियनशिप में के.एम.वी. की रग्बी टीम के सदस्यों के द्वारा प्रदर्शित की गई खेल भावना, समर्पण तथा जोश को सभी के द्वारा बेहद सराहा गया. यह उल्लेखनीय है कि इस टीम की पांच खिलाड़ियों – मनप्रीत कौर, दिव्या, हर्षिता, संजना और शगुन ठाकुर का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप के लिए किया गया है। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस विशेष उपलब्धि के लिए समूह टीम को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी और अधिक मेहनत एवं लगन के साथ सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और साथ ही डॉ. देविंदर सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग, मनप्रीत कौर तथा कोच सुनील कुमार के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।
Check Also
एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता
जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …