समाज सेवक रितेश सूद ने 50वीं बार सिविल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट किए

जालंधर/अरोड़ा – जाने-माने समाज सेवक रितेश सूद ने अपनी सेवा भावना का एक और बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए 50वीं बार सिविल हॉस्पिटल जालंधर के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स दान किए। इस अवसर पर ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी जोकि 167 बार रक्तदान कर चुके है को राज्य स्तरीय समारोह में विगत दिवस पर सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के डायरेक्टर अमनदीप मित्तल, हृदयेश सोनी, समाज सेवक, कपिल वर्मा, समाज सेवक, जितेन्द्र सोनी, जयेश सोनी, समाज सेवक और सुखविंदर सिंह भी मौजूद थे।

इस अवसर पर जितेन्द्र सोनी ने रितेश सूद की इस सेवा भावना की सराहना की और कहा कि उनका यह योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने लोगों से भी नियमित रक्तदान और प्लेटलेट्स दान के लिए आगे आने की अपील की। अमनदीप मितल ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 65 वर्ष की आयु का हो रक्तदान कर सकता है ।

रितेश सूद ने कहा कि रक्तदान और प्लेटलेट्स दान जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है, और वह इसे नियमित रूप से करते रहेंगे।

Check Also

आंध्र प्रदेश के पत्रकारों ने एनआईटी जालंधर और बीएसएफ मुख्यालय का दौरा किया

एनआईटी जालंधर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के बारे में बतायावेव्स ने कंटेंट क्रिएटर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *