जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की क्विका टीम ने यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल कैंपस, लुधियाना में आयोजित इंटर स्टेट क्विका प्रतियोगिता ‘ज्ञानमंथन-2024’ में शानदार जीत दर्ज की है। आरंभिक लिखित राउंड के बाद चयनित टीमों के विभिन्न राउंड आयोजित किए गए जिनमें क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल व फाइनल राउंड शामिल थे। एचएमवी की टीम में बीबीए सेमेस्टर 3 की छात्रा नकाम, अलीशा तथा बी.काम सेमेस्टर 3 की छात्रा पूजा कुमारी शामिल थे। इन छात्राओं को 12000/- रुपए का चैक, सर्टीफिकेट तथा व्यक्तिगत ट्राफियां प्रदान की गईं। इनके प्रदर्शन की प्रशंसा में हीरो साइकिल की तरफ से छात्राओं को साइकिलें भी प्रदान की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम को बधाई दी तथा टीम इंचार्ज बीनू गुप्ता (एसोसिएट प्रो. कामर्स) व आंचल महाजन की सराहना की।
Check Also
केएमवी ने पर्यावरणीय पहल में दिखाई अग्रणी भूमिका, स्वच्छता अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों का किया आयोजन
जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त), उत्कृष्टता की परंपरा वाला अग्रणी संस्थान, अपने …