जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की बी-वाक डाटा साइंस चतुर्थ समैस्टर की तनीषा अरोड़ा ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में 311/400 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया जबकि एकम ने 301 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान,आरूष ने 286 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने तीनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह निरंतर मेहनत करते रहे और आने वाली कक्षाओं में भी इस स्थान को बरकरार रखें। डॉ ढींगरा ने इन मेधावी छात्रों को दिशा-निर्देश देने के लिए एवं प्रेरित करने के लिए मैथेमेटिक्स विभाग की अध्यक्ष मैडम मीरा अग्रवाल एवं कंप्यूटर साइंस विभाग की प्राध्यापिका मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे ताकि विद्यार्थी बुलंदियों को चूमते रहे।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …