जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा एकता ने एशियन यूथ चैंपियनशिप 2024 में आर्चरी में तीन मैडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप ताइवान में आयोजित हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कोशल नेतृत्व में एचएमवी की छात्राएं परंपरानुसार स्पोर्ट्स को नए शिखर पर ले गई हैं। प्राचार्या डॉ. सरीन ने प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़, लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद व सभी पदाधिकारियों का निरंतर स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने स्पोर्ट्स विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत कौर व रमनदीप कौर को विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनके निरंतर प्रयासों के कारण ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है। डॉ. सरीन ने कहा कि इस उपलब्धि के बाद एचएमवी ने नया आयाम स्थापित किया है।
Check Also
सेंट सोल्जर ग्रुप शाखाओं ने श्रद्धा से मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूर्व
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की सभी शाखाओं ने श्री गुरु …